मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे मोदी-शाह:भोपाल में समारोह कल; भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे

मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को दोपहर 12 बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे। संभावना है कि कुछ विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है। शिवराज सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। वे ओबीसी वर्ग से आते हैं। संघ के करीबी हैं।
मोहन यादव ने मंगलवार को कहा, ‘मैं भाजपा का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं, मैंने इस जिम्मेदारी को सेवक की तरह लिया है। जनता की सेवा की दिशा में काम करूंगा। कल शपथ ग्रहण समारोह होगा।
दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी चल रही है। यहां डोम बनाया जा रहा है, जिसमें 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। मंच पर दो दर्जन वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। अतिथियों के लिए लाल परेड मैदान में तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं।मोहन यादव मंगलवार को नरोत्तम मिश्रा के निवास पर पहुंचे। नरोत्तम ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

नए सीएम को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रियाएं
- पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- भाजपा ने मप्र के लिए सीएम चुना भी तो एक ऐसे व्यक्ति को जिस पर उज्जैन मास्टर प्लान में हेरफेर करने समेत कई गंभीर आरोप हैं। सिंहस्थ के लिए रिजर्व 872 एकड़ जमीनों में से उनकी जमीन को लैंड यूज बदलकर अलग किया गया। इनके कई वीडियो भी वायरल हैं, जिनमें यह गाली, धमकी और आपत्तिजनक बयान देते हुए दिख रहे हैं। क्या यह है मध्यप्रदेश के लिए ‘मोदी की गारंटी’?
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजिय सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा- मोहन यादव को हमारी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। हमें उम्मीद है वे चुनाव में भाजपा द्वारा किए हुए वादे पूरे करेंगे। हमें जनता ने एक बार फिर से विपक्ष का जिम्मा सौंपा है। हम निरंतर विशेष कर दलित आदिवासी, किसान, मजदूर, गरीब और प्रदेश के हर नागरिक को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

अब सोमवार का घटनाक्रम जान लीजिए…
मुख्यमंत्री पद से शिवराज ने दिया इस्तीफा।
शिवराज सिंह ने नए सीएम को बधाई भी दी। उन्होंने कहा- मध्यप्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। उन्हें बहुत बहुत बधाई, उनका अभिनंदन। शिवराज ने जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला को डिप्टी सीएम और नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।

मोहन यादव ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
शिवराज के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद मोहन यादव राजभवन पहुंचे। यहां उन्होंने राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान उनके साथ शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और वीडी शर्मा मौजूद रहे। साथ ही तीनों पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर, डॉ के. लक्ष्मण और आशा लकड़ा भी साथ रहे।

फोटो सेशन में तीसरी पंक्ति में बैठे, सीएम के रूप में नाम का ऐलान
बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले सभी नवनिर्वाचित विधायकों का फोटो सेशन हुआ। जिसमें मोहन यादव आगे से तीसरी पंक्ति में बैठे थे। फोटो सेशन के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हुई। जिसमें सीएम के रूप में मोहन यादव के नाम का ऐलान हो गया।

नाम आने पर पहले खड़े नहीं हुए, फिर खड़े होकर हाथ जोड़े
बैठक में मनोहर लाल खट्टर ने शिवराज सिंह चौहान को मोहन यादव का नाम प्रस्तावित करने के लिए कहा तो शिवराज ने नाम रखा। मोहन यादव कुछ सेकंड तक खड़े नहीं हुए। बाद में खड़े होकर सभी के हाथ जोड़े।
विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में मोहन यादव ने कहा- ‘भाजपा का तंत्र ही ऐसा है कि छोटे से छोटे कार्यकर्ता को बड़ी जवाबदारी मिलती है। हमारी ट्रेनिंग भी ऐसी होती है कि पार्टी जो काम दे दे उसको बहुत सहजता से लेते हैं।’
यादव ने कहा- ‘मैं तो पीछे की पंक्ति में बैठकर अपना काम कर रहा था। अचानक घोषणा हुई। मैं सबका आभार मानता हूं। विकास के काम को आगे बढ़ाना ही मेरी प्राथमिकता होगी।’

सीएम हाउस में शिवराज सिंह से मिले मोहन यादव
बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मोहन यादव ने सीएम हाउस पहुंचकर शिवराज सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शिवराज सिंह के पैर भी छुए। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में मोहन यादव ने कहा- ‘प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य करना और शिवराज सरकार के किए कार्यों को आगे बढ़ाना प्राथमिकता होगी।
शिवराज से मिलने के बाद मोहन यादव और जगदीश देवड़ा नरेंद्र सिंह तोमर से भी मिले। यहां से निकलने के बाद मोहन यादव संघ कार्यालय समिधा पहुंचे।


मोहन यादव बोले- मैं पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता
मुख्यमंत्री के रूप में अपने नाम के ऐलान के बाद मोहन यादव ने कहा कि मैं पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं। प्यार और सहयोग के लिए पार्टी की स्टेट लीडरशिप और केंद्रीय लीडरशिप का बहुत बहुत धन्यवाद। मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाऊंगा।
मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव ने कहा कि मेहनत का फल अच्छा होता है। खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। भगवान महाकाल ने मेहनत का फल दिया है।
तस्वीरों में देखिए सोमवार का सियासी घटनाक्रम





जानिए, MP के नए सीएम मोहन यादव के बारे में..
मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने की स्क्रिप्ट कैसे लिखी गई..
भाजपा हाईकमान ने एक बार फिर चौंका दिया। मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने की स्क्रिप्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नई दिल्ली स्थित निवास पर 6 दिसंबर को रात 11 बजे लिखी गई थी। पूरी खबर पढ़ें