राज्यवार ख़बरेंबिहारराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

शेरपुर-दिघवारा 6 लेन गंगा पुल का सीएम नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण, 2027 तक होगा निर्माण कार्य पूर्ण

Advertisement

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को गंगा नदी पर निर्माणाधीन शेरपुर-दिघवारा छह लेन पुल का निरीक्षण किया। यह पुल पटना जिले के शेरपुर से सारण जिले के दिघवारा तक फैला होगा और लगभग 14.52 किलोमीटर लंबा होगा। 3200 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह पुल न केवल उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा, बल्कि पटना के लिए रिंग रोड के रूप में भी कार्य करेगा।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्थल पर मौजूद अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और इसे समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह पुल राज्य के यातायात नेटवर्क को एक नया आयाम देगा। शेरपुर और दिघवारा के बीच बन रहे इस पुल के नीचे पटना छोर पर जेपी गंगा पथ का निर्माण भी किया जा रहा है, जो शहर की सड़क संरचना को और सुदृढ़ करेगा।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा केंद्र सरकार के तहत बनाए जा रहे इस पुल को 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह पुल बिहटा-सर्मेरा पथ से भी जुड़ जाएगा, जिससे पूरे क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा।

पुल के निर्माण से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच सीधा और त्वरित संपर्क स्थापित होगा। इसके साथ ही पटना के पश्चिमी इलाकों के लोगों को राजधानी के विभिन्न हिस्सों में जाने में भी आसानी होगी। पटना रिंग रोड का हिस्सा बनने से यह पुल राजधानी की चारों दिशाओं में यातायात को संतुलित करने में अहम भूमिका निभाएगा।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनके प्रधान सचिव दीपक कुमार, जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, NHAI के अधिकारी एवं अभियंता भी उपस्थित थे।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!