कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने मतगणना स्थल की तैयारियों का किया निरीक्षण

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिका जनमेजय महोबे ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतगणना कार्य के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग सौंपे दायित्व के अनुरूप कार्यों अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है वे निर्धारित समय में कार्य करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने मतगणना स्थल पर सीसीटीव्ही कैमरे तथा तैनात सुरक्षा बल, मतगणना तथा डाक मतपत्रों की गणना की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने मीडिया सेंटर में आवश्यक सुविधाएं व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। मतगणना दिवस के दिन मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं में लगे सभी कर्मचारियों को पास जारी करने के निर्देश दिए। मतगणना कक्ष पर राजनीतिक दलों के एजेंटो के लिए समुचित बैठक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
    

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल को मतगणना के लिए राजपत्रित अधिकारियों का चयन कर दल गठन करना, मतगणना प्रशिक्षण की तैयारी, मतगणना स्थल पर वीडियो मानिटरिंग सिस्टम की स्थापना एवं  वीडियो फीड के माध्यम से मानिटरिंग का दायित्व सौंपा है।

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अविनाश भोई को कानून व्यवस्था के लिए आवश्यक कर्मचारी के साथ दण्डाधिकारी आदेश जारी करने का दायित्व सौंपा है।

डिप्टी कलेक्टर आर.बी. देवांगन को रेण्डमाईजेशन की तैयारी एवं व्यवस्था, मतगणना के लिए आवश्यक कम्प्यूटर, प्रिन्टर एवं आपरेटर आंकलन अनुसार व्यवस्था करना, मतगणना दिवस हेतु आवश्यक डाटा का संग्रहण, मतगणना के लिए आवश्यक प्रपत्रों को तैयार करना, रिपोर्ट के लिए आवश्यक प्रपत्र तैयार करना, डाटा एन्ट्री आपरेटरों की आवश्यक व्यवस्था, अंतिम परिणाम तैयार करने के लिए एआरओ कक्ष में परिणाम तैयार  करवाने की दायित्व सौंपा है।
       

डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लेखा अजगल्ले को माईक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति, प्रेक्षकों के लिए गणना हेतु दल बनाना, मतगणना के लिए अधिकारी, कर्मचारी के लिए परिचय पत्र बनवाना (अलग-अलग कलर में), मतगणना स्थल पर फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी कराना, एलईडी/टीव्ही की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी है।

अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पण्डरिया, कवर्धा को सीलिंग के लिए कर्मचारियों का चिन्हांकन कर आदेश जारी करना तथा सीलिंग पश्चात् स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाना,  ड्रा के लिए आवश्यक पर्ची की व्यवस्था, व्हीव्हीपैट की गणना के लिए पर्ची की व्यवस्था, मतगणना परिणाम पत्रक एवं मतगणना संबंधी जानकारी रिटर्निग आफिसर, राजनांदगांव को भिजवाने की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा है।

लोक निर्माण विभाग कार्यपालन अभियंता को अभ्यथी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं अधिकारी, कर्मचारियों के प्रवेश एवं निकास हेतु पृथक-पृथक बेरीकेटिंग करना, प्रेक्षक कक्ष एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के लिये गरिमा अनुकूल कक्ष ग्रीन रूम तैयार करना, बेरीकेटिंग (100 मीटर का चिन्हांकन कर) एवं फेंसिंग की व्यवस्था, स्टेज निर्माण, मीडिया रूम एवं संचार केन्द्र की जिम्मेदारी दी है।

लोक निर्माण विभाग को अनुविभागीय अधिकारी मतगणना स्थल पर पर्याप्त संख्या में पंखे, कुलर, एक्जास्ट फेन,  लाईट, माईक आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करना, स्ट्रांग रूम खोलने के समय विद्युत कनेक्शन चालू करने के लिए कर्मचारी की व्यवस्था करने, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को मतगणना के लिए अधिकारी, कर्मचारियों हेतु पेयजल एवं टायलेट व्यवस्था करने की दायित्व सौंपा है।     
      

सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय को मीडिया रूम में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करना, मीडिया कर्मियों का मीडिया सेन्टर तक प्रवेश के लिए परिचय पत्र तैयार करवाना, मतगणना संबंधी कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण का प्रेस विज्ञप्ति जारी करना, सहायक आयुक्त सुनील कुमार पटेल को मतगणना दल में नियुक्त अधिकारियों को मतगणना के लिए आवश्यक सामग्री की व्यवस्था करना, मतगणना पश्चात् ईवीएम एवं निर्वाचन सामग्री सीलिंग के लिए आवश्यक, सामग्री की व्यवस्था करना, वीवीपैट पर्ची काउंटिग के लिए पिजन होल तैयार कर उपलब्ध कराने की दायित्व सौंपा है।

कलेक्टर महोबे ने इसके साथ ही खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, जिला कोषालय विभाग, दूरभाष विभाग, विद्युत विभाग, नगर पालिका के सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को अलग-अलग कार्यो के लिए दायित्व सौंपा है। 

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button