कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने किया जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण

Advertisement

कलेक्टर ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और वहां उपचार कराने आए मरीजो तथा परिजनों से बातचीत कर जिला अस्पातल का फीडबैक लिए।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सको तथा स्टॉप नर्स सहित सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी अमलो को मरीजों तथा मरीजो के साथ आए उनके परिजनों के साथ बेहतर व्यवहार बनाने और रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण करते हुए साफ-साफाई व्यवस्था तथा स्वच्छता पर सिविल सर्जन को विशेष निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएमएचओ को भी नियमित अंतराल के बाद जिला अस्पताल का निरीक्षण करने तथा तथा निरीक्षण के दौरान व्यवस्था में पाई गई खामियों तथा कमियों को शीघ्रता से दूर करने के लिए सख्त हिदायत दिए।

कलेक्टर ने पोषण पुनर्वास केन्द्र तथा शिशु वार्ड, शिशु गहन चिकित्सा वार्ड का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

कलेक्टर ने मरीजो को अस्पताल प्रबधंन द्वारा मरीजो मिलने वाले भोजन, दाल-भात, सब्जी और पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चो में मिलने वाले पोषण आहार के बारे में आवश्यक जानकारियां ली। उन्होंने मैनु के आधार पर भोजन व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिला अस्पताल में सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल परिसर से अंदर तथा बाहर लगाए गए सीसी कैमरे की पूरी जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सीसी कैमरा बढाने के निर्देश दिए।

 

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबधंन द्वारा जिला अस्पताल में संसाधन की बढोत्तरी तथा समाग्री, व अन्य मांग के लिए छत्तीसगढ़ मेडिकल कार्पोरेशन को किए गए पत्रचार से पूरी अवगत कराने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिए।

कलेक्टर ने जिला अस्पताल परिसर में बन चुके ट्रायज भवन को शीघ्रता से अस्पताल प्रबधंन को हैंडओवर की प्रक्रिया पूरा करने के निर्देश दिए, तथा भवन की उपयोगिता का लाभ संबधित मरीजो को बेहतर मिल सके।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!