समाचारछत्तीसगढ़

महिला पुलिसकर्मी पर रिश्वत मांगने का आरोप, एसपी से की गई शिकायत

रायगढ़। रायगढ़ के जूटमिल थाना क्षेत्र में एक बच्चे के गुम हो जाने के बाद, उसकी तलाश के लिए महिला पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। बच्चे की मां, शिवानी सिंह ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि जूटमिल थाना में तैनात महिला पुलिसकर्मी, रेखा नागरे, ने बच्चे की खोजबीन के लिए खर्चा मांगा। यह घटना 29 अगस्त को तब शुरू हुई जब शिवानी का 5 वर्षीय बच्चा गायब हो गया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है।4016829 untitled 19 copy

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button