छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

कांग्रेस को महात्मा गांधी नहीं, केवल सोनिया-राहुल गांधी की चिंता: संतोष पांडेय

रायपुर। मनरेगा और नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा मुख्य प्रवक्ता और राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को न तो महात्मा गांधी के आदर्शों की चिंता है और न ही मजदूरों के हितों की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर महात्मा गांधी की मंशा के अनुरूप काम करती तो पहले ही देश में ग्रामीण स्तर की अर्थव्यवस्था मजबूत हो जाती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गांव-शहर में रामराज्य स्थापित करने में लगी है। महात्मा गांधी जी ने भी रामराज्य की परिकल्पना की थी, परन्तु दुर्भाग्य है कि कांग्रेस रामराज्य की जगह परिवारराज की चिंता में है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने महात्मा गांधी का नाम केवल सत्ता के लिए इस्तेमाल किया है। इनकी पूरी चिंता केवल एक परिवार यानी सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक ही सीमित है।

भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं सांसद श्री पांडेय ने कहा कि कांग्रेस नेता मजदूरों को रोजगार देने वाली योजना के नाम पर केवल राजनीतिक विलाप कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘विकसित भारत’ के विजन के साथ काम कर रहे हैं। मनरेगा को खत्म करने की बात झूठ है, जबकि वास्तविकता यह है कि केंद्र सरकार ने न्यूनतम गारंटीकृत रोजगार के दिनों की संख्या 100 से बढ़ाकर 125 दिन कर दी है। इस फैसले से मजदूरों को अब काम के अधिक अवसर मिलेंगे।

R.O. No. : 13538/ 51

Editorial Desk

शताब्दी टाइम्स - यहां विचारों की गहराई, निष्पक्ष दृष्टिकोण और विश्वसनीय पत्रकारिता का मेल मिलता है। हम समाज, राजनीति, संस्कृति और जन-सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सारगर्भित और संतुलित विचार रखते हैं।
Back to top button