छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

नक्सलवाद के खिलाफ नई रणनीति तैयार करेंगे अमित शाह, 13 दिसंबर को पहुंचेंगे बस्तर

Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 13 दिसंबर से दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। इस दौरे के दौरान वे बस्तर में नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे और बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे।

बस्तर में नक्सलवाद को खत्म करने की तैयारी

सरकार ने मार्च 2026 तक बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया है। केंद्रीय गृहमंत्री के इस दौरे को इस दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। शाह आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों के पुनर्वास और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का भी जायजा लेंगे।

बस्तर सांसद महेश कश्यप ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री के प्रवास को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शाह बस्तर में तैनात सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें नक्सल विरोधी अभियानों की प्रगति और आगामी रणनीतियों पर चर्चा होगी।

नक्सली हिंसा पर सांसद का बयान

बीजापुर में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर बोलते हुए सांसद महेश कश्यप ने कहा कि नक्सली अपनी हार से बौखलाए हुए हैं और टारगेट किलिंग कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि नक्सलियों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और जल्द ही बस्तर से उनका सफाया होगा।

बस्तर ओलंपिक समापन समारोह में होंगे शामिल

अपने दौरे के पहले दिन, शाह जगदलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वे छात्रों से भी बातचीत करेंगे और बस्तर की सांस्कृतिक धरोहर को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्थानीय आयोजनों में भाग लेंगे।

अंदरूनी इलाकों के कार्यकर्ताओं के लिए विशेष निर्देश

सांसद महेश कश्यप ने बताया कि अंदरूनी इलाकों में रहने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षा गाइडलाइन जारी की गई है। पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे कार्यकर्ताओं को पूरी सुरक्षा प्रदान करें और सतर्कता बरतें।

केंद्रीय गृहमंत्री का यह दौरा छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही मुहिम को और मजबूती देने और विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए अहम साबित होगा।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!