पेशी के दिन से लापता महिला की मिली लाश, हत्या कर पति और प्रेमी ने दफनाया था शव
कवर्धा। पिछले 23 दिन से लापता एक महिला का शव पुलिस ने जंगल से गड्डा खोदकर बरामद किया है। शव की पहचान ग्वालिन बाई साहू के रूप में की गई है। कवर्धा जिला के सिंघनपुरी जंगल थाना क्षेत्र के तेलीटोला व घानीखुंटा घाट के बीच इस महिला की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि फ़िल्म दृश्यम के तर्ज पर इस सनसनीखेज हत्या को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका की पूर्व पति व प्रेमी को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है।
अन्य खबरें पर चेकिंग के दौरान बैग में बम होने संबंधी टिप्पणी, यात्री गिरफ्तार अचार के मसाले चटपटा पराठा रेसिपी ने एलजी से मुलाकात कर रखीं मांगें20000 से भी कम कीमत में आते है 108MP कैमरा वाले ये धाकड़ स्मार्टफोनMinister पोन्नम प्रभाकर ने महिला किसानों से बातचीत की में विकसित हीरा उद्योग के लिए प्रमुख मुद्दे के पूर्व मंत्री कुट्टी अहमद कुट्टी नहीं रहे बम विस्फोट में पूर्व विधायक की पत्नी की मौत बिजली कटौती को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी राज्य/छत्तीसगढ़/पेशी के दिन से लापता छत्तीसगढ़ पेशी के दिन से लापता महिला की मिली लाश, हत्या कर पति और प्रेमी ने दफनाया था शव कवर्धा।
पिछले 23 दिन से लापता एक महिला का शव पुलिस ने जंगल से गड्डा खोदकर बरामद किया है। शव की पहचान ग्वालिन बाई साहू के रूप में की गई है। कवर्धा जिला के सिंघनपुरी जंगल थाना क्षेत्र के तेलीटोला व घानीखुंटा घाट के बीच इस महिला की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि फ़िल्म दृश्यम के तर्ज पर इस सनसनीखेज हत्या को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतका की पूर्व पति व प्रेमी को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है
सुव्यवस्थित योजना बनाकर काम करें : सांसद विजय बघेल दरअसल मृतका ग्वालिन बाई साहू पति लुकेश साहू ग्राम चीमागोंदी की रहने वाली थी। दोनों के बीच विवाद चल रहा था। जिसके चलते महिला लगभग तीन सालों से अपने पति से अलग रह रही थी। पति-पत्नी का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसी सिलसिले में बीते 18 जुलाई को वह कोर्ट में पेशी में आई थी। उसी दिन से ग्वालिन बाई लापता थी। पुलिस के मुताबिक महिला की हत्या कर शव को गड्डा खोदकर दफना दिया गया था।
जांच में जुटी पुलिस ने सड़ी-गली अवस्था में शव को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि दोनों ने पहले महिला की गला दबाकर हत्या किया फिर शव को गड्ढे खोदकर दफनाया दिया था। महिला के लापता होने की रिपोर्ट मृतका के पिता रामखिलावन साहू निवासी कल्याणपुर ने सहसपुर लोहारा थाने में दर्ज कराई थी। जांच में जुटी पुलिस ने तेलीटोला व घानीखुंटा घाट के बीच जंगल में महिला की सड़ी-गली लाश बरामद की है। वहीं मृतका की स्कूटी को कर्रानाला बांध से बरामद किया है। विकास कुमार एएसपी कवर्धा पुलिस के अनुसार मृतक महिला अपने पूर्व पति से हर माह 10 हजार रूपए लेती थी। और प्रेमी से भी आये दिन पैसों की डिमांड करती थी। इसलिए दोनों मिलकर हत्या का प्लान किया और वारदात को अंजाम देने से पहले फ़िल्म दृश्यम देखा। फिर उसी तर्ज पर हत्या को अंजाम दिया।