छत्तीसगढ़अपराध (जुर्म)विविध ख़बरेंसमाचारसुरक्षा
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में, मिली महिला की लाश इलाके में फैल सनसनी
अंबिकापुर। अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज परिसर में एक महिला की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मृतिका अपनी बीमार नातिन को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल आई थी।
परिजनों का दावा है कि यह कोई सामान्य घटना नहीं है, बल्कि हत्या हो सकती है। उन्होंने इसे लेकर पुलिस के सामने अपनी आशंका जाहिर की है। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कही है।
पूरे मामले की जांच मणिपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत की जा रही है। पुलिस अधिकारी लगातार घटनास्थल पर मौजूद हैं और साक्ष्य एकत्रित कर रहे हैं। मामले में किसी भी नई जानकारी के लिए लोगों की नजरें मीडिया रिपोर्ट्स पर टिकी हुई हैं।