अपार आईडी, अर्धवार्षिक और प्री-बोर्ड परीक्षा पर DEO ने की समीक्षा बैठक
कवर्धा। जिला शिक्षा अधिकारी वाई.डी. साहु ने “वन नेशन-वन स्टूडेंट अपार आईडी” क्रिएशन की प्रगति, अर्धवार्षिक परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षा समेत अन्य योजनाओं पर जिले के प्राचार्यों के साथ बैठक ली। यह बैठक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आयोजित की गई, जिसमें शिक्षा गुणवत्ता सुधार और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की गई।
09 से 16 दिसंबर तक अर्धवार्षिक परीक्षा
बैठक में अर्धवार्षिक परीक्षा 9 से 16 दिसंबर और प्री-बोर्ड परीक्षा 20 से 29 जनवरी 2025 तक आयोजित करने की तैयारी का जायजा लिया गया। प्राचार्यों को छात्रों के लिए विशेष मार्गदर्शन सत्र, पाठ्यक्रम पूर्णता के लिए अतिरिक्त कक्षाएं और कमजोर छात्रों के लिए उपचारात्मक कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए गए।
100% अपार आईडी निर्माण पर जोर
शत प्रतिशत “अपार आईडी” निर्माण सुनिश्चित करने के लिए प्राचार्यों को सख्त निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, जाति प्रमाण पत्र, छात्रवृत्ति योजनाओं और तंबाकू निषेध प्रमाण पत्र की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम
राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनहितकारी कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के आयोजन पर चर्चा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी प्राचार्यों को शैक्षणिक सुधार और नवाचारी गतिविधियों पर जोर देने के निर्देश दिए। बैठक में जिला मिशन समन्वयक नकुल पनागर, सहायक संचालक एम.के. गुप्ता, यू.आर. चंद्राकर, डी.जी. पात्रा, एम.आई.एस. प्रशासक सतीश यदु और जिले के शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य मौजूद रहे।