कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दिव्यांगजनों को बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्रायसायकल और व्हील चेयर किया वितरण

Advertisement

कवर्धा । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज उपमुख्यमंत्री कार्यालय परिसर कवर्धा में 14 दिव्यांगजनो को बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्रायसायकल, दो दिव्यांगजनो को ट्रायसायकल, तथा एक दिव्यांग को व्हील चेयर का वितरण किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश की सरकार समावेशी विकास को प्राथमिकता दे रही है और दिव्यांगजनों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इस कदम से दिव्यांगजनों को न केवल रोज़मर्रा के कार्यों में आसानी होगी, बल्कि वे सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों में भी अधिक सक्रिय भागीदारी कर सकेंगे।

92432d62 c421 4309 9b9a d6ed492155ec 1

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!