धुरी समाज भवन का लोकार्पण और रामधुनी कार्यक्रमों में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
धुरी समाज की मेहनतकश पहचान पर जताया गर्व, धार्मिक आयोजनों में मांगी प्रदेश की समृद्धि की दुआ


कवर्धा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सोमवार को कबीरधाम जिले के प्रवास के दौरान सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने कवर्धा में धुरी समाज भवन का लोकार्पण किया और ग्रामीण अंचलों में आयोजित रामधुनी एवं सतनाम धुनी-झूला कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने समाज की परंपराओं को सराहा, प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा और सरकार के विकास एजेंडे को जनता के सामने रखा।
धुरी समाज की मेहनतकश पहचान और परंपरा पर जताया गर्व
कवर्धा में धुरी समाज भवन का शुभारंभ करते हुए उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि यह भवन केवल ईंट-पत्थरों का ढांचा नहीं, बल्कि समाज की एकता और विकास का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “धुरी समाज मेहनतकश है और अपनी परंपराओं को सहेज कर रखने वाला समाज है। प्रदेश की प्रगति में इस समाज की भूमिका हमेशा उल्लेखनीय रही है।” इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।
भजन-कीर्तन में शामिल होकर मांगी प्रदेश की समृद्धि की दुआ
कवर्धा से आगे उपमुख्यमंत्री शर्मा बदराडीह बाघूटोला, खुर्सीपार, जैताटोला और प्रभाटोला पहुंचे। यहां उन्होंने रामधुनी, सतनाम धुनी और सतनाम झूला कार्यक्रमों में भाग लिया। ग्रामवासियों के साथ भजन-कीर्तन में शामिल होकर उन्होंने भगवान श्रीराम और बाबा गुरू घासीदास से प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और जनता की प्रगति का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि रामधुनी जैसे आयोजन केवल आस्था तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये समाज में एकता, प्रेम और भाईचारे की भावना को मजबूत करते हैं।
शिक्षा, स्वास्थ्य और किसान कल्याण को बताया प्राथमिकता
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गांव-गांव में विकास की नई गाथा लिख रही है। उन्होंने कहा, “शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार और किसान कल्याण हमारी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। जब समाज के हर वर्ग को समान अवसर मिलेगा तभी राज्य की प्रगति संभव होगी।” उन्होंने धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों को सकारात्मक ऊर्जा का माध्यम बताते हुए इन्हें समाज के उत्थान से जोड़ा।
इन कार्यक्रमों में सांसद संतोष पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सभापति रामकुमार भट्ट, नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन जायसवाल समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।