कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाराजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का जन्मदिन सेवा, स्नेह और जनसंपर्क का उत्सव बना, पूरे जिले में विविध आयोजनों के साथ मनाया गया जन्मदिवस, आमजन का उमड़ा स्नेह

Advertisement

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा का जन्मदिन इस वर्ष जिले भर में एक जनभागीदारी, जनसंपर्क और जनसेवा के उत्सव के रूप में मनाया गया। यह दिन सिर्फ एक निजी आयोजन न होकर हर वर्ग, हर समाज और हर क्षेत्र के साथ आत्मीयता से जुड़ने का अवसर बन गया। लोगों का तांता सुबह से देर शाम तक लगा रहा, जहां श्रद्धा, सम्मान और अपनापन हर मुलाकात में साफ झलकता रहा।

ईश्वर की आराधना के साथ हुई दिन की शुरुआत
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दिन की शुरुआत नगर के प्रसिद्ध श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना से की। प्रदेश की समृद्धि, सामाजिक सद्भाव और जनता की खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हुए उन्होंने ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात विधायक कार्यालय में भी हवन-पूजन का आयोजन हुआ।

लोगों का तांता और आत्मीय मुलाकातें बनीं दिन का मुख्य आकर्षण
विधायक कार्यालय कवर्धा में सुबह से ही ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, युवाओं, किसानों, व्यापारियों और वरिष्ठ नागरिकों का सैलाब उमड़ पड़ा। सभी ने उपमुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, कुछ ने पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचकर सांस्कृतिक रंग भी बिखेरे। श्री शर्मा ने सभी का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि “आप सबका स्नेह ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। जनता का विश्वास ही मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है।”

सतनामी समाज ने लड्डू से तौलकर दी शुभकामनाएं
सतनामी समाज के साथियों ने बड़े उत्साह के साथ उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा का जन्मदिन मनाया और उन्हें लड्डू से तौलकर सम्मानित किया। यह आयोजन न केवल भव्य था, बल्कि समाज के प्यार और आशीर्वाद की जीवंत मिसाल भी बना। उन्होंने समाज के प्रति आभार जताते हुए सामाजिक समरसता और समानता के संदेश को दोहराया।

राजपूत क्षत्रिय समाज और व्यापारिक समुदाय का स्नेह
महाराणा प्रताप पार्क में राजपूत क्षत्रिय समाज ने विशेष आयोजन कर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का जन्मदिन मनाया। परंपरागत शौर्य और सम्मान के साथ समाजजनों ने अपनी शुभकामनाएं प्रकट कीं। वहीं, महावीर स्वामी चौक में चैम्बर ऑफ कॉमर्स और व्यापारियों ने जन्मदिन को उल्लासपूर्वक मनाते हुए जनहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

श्रवण बाधितार्थ विद्यालय के विद्यार्थियों से आत्मीय मुलाकात
शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, सिंघनपुरी कवर्धा में भी उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विद्यार्थियों से भेंट की और उनके साथ समय बिताया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को उपहार भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया और विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

रक्तदान, पौधरोपण और दिव्यांगजनों को सहयोग
जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने रक्तदाताओं को समाज का नायक बताया और फल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। औषधीय पौधों का रोपण कर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और आयुर्वेद को जीवनशैली से जोड़ने की अपील की। साथ ही, उन्होंने दिव्यांगजन हित में व्हीलचेयर, ट्रायसायकल, श्रवण यंत्र, बैसाखी और खेल किट का वितरण कर उन्हें सशक्त बनाने का संदेश दिया।

चिरायु योजना के बच्चों से मिलकर जाना हालचाल
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने चिरायु योजना के अंतर्गत भर्ती बच्चों से भेंट की और अस्पताल प्रबंधन को उनके संपूर्ण और गुणवत्तापूर्ण इलाज हेतु निर्देशित किया।

पिपरिया क्षेत्र के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत
अपने जन्मदिन के अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने पिपरिया क्षेत्र को 24 घंटे निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा समर्पित की। उन्होंने इसे एक “जीवन रक्षक पहल” बताया और कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने हेतु संकल्पित है।

यज्ञ, स्वास्थ्य शिविर और वॉकिंग ट्रैक की सौगात
विधायक कार्यालय में यज्ञ का आयोजन कर प्रदेश के कल्याण की कामना की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरित किए गए तथा 1 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वॉकिंग ट्रैक का भूमि पूजन भी किया गया।

Advertisement
Back to top button
error: Content is protected !!