संभागायुक्त ने धमतरी तहसीलदार अनुज पटेल को निलंबित किया
रायपुर। संभागायुक्त महादेव कावरे ने आज धमतरी जिले के बेलरगांव तहसीलदार अनुज पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। तहसीलदार को मुख्यालय से बिना अनुमति के बाहर रहने और शासकीय कार्यों में अपेक्षित प्रगति न दिखाने के कारण निलंबित किया गया है।
संभागायुक्त कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निलंबित तहसीलदार का मुख्यालय अब आयुक्त कार्यालय रायपुर होगा। कावरे ने बताया कि पटेल के खिलाफ लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिनमें मुख्यालय से बाहर रहने की आदत और शासकीय कार्यों में लापरवाही की शिकायतें शामिल थीं।
राजस्व संबंधी मामलों में धीमी प्रगति और लंबित प्रकरणों की शिकायतें भी कलेक्टर धमतरी को जांच के लिए भेजी गई थीं। कलेक्टर के प्रतिवेदन के आधार पर पटेल को निलंबित किया गया।
पटेल को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के तहत निलंबित किया गया है। संभागायुक्त ने कलेक्टर धमतरी को आरोप पत्र, आरोपों का विवरण, गवाहों की सूची और दस्तावेजों को सात दिन के भीतर संभागायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं।