

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान के एक जवान ने शराब के नशे में घर में घुसकर नाबालिग बच्ची के साथ अभद्र व्यवहार किया। घटना के सामने आने के बाद जवान को तुरंत निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, लांस नायक 78 डुमन लाल कुपाल ने कैंप परिसर के बाहर स्थित कॉलोनी के आवासीय मकान में यह कृत्य किया। घटना की शिकायत मिलने के बाद केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान ने आरोपी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया।
प्रशासन ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।