

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से भगवान श्रीराम और हनुमान जी की मूर्तियों के साथ अभद्र व्यवहार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नवागांव स्थित ईशान वन की है।
वायरल वीडियो में तीन युवक, जिनमें एक शर्टलेस दिखाई दे रहा है, मूर्तियों के साथ गलत तरीके से छेड़छाड़ करते और थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके साथ मौजूद अन्य युवक इस घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर हंसते हुए देखे जा सकते हैं।
हिंदू संगठनों ने इस कृत्य पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने आरोपियों की पहचान कोण्डागांव जिले के आलोर निवासी महेश कोर्राम, शिवलाल लोचन, संजीव मरकाम और उनके अन्य साथियों के रूप में की है।
संगठन का कहना है कि ऐसे कृत्य धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं और समाज में अशांति फैलाते हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।