राज्यसभा LIVE : मणिपुर में शांति स्थापित करने के प्रयास जारी, कम हुई हिंसा की घटनाएं : पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के साथ आने वाले दलों को बताया अवसरवादी
बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में शांति स्थापित करने की कोशिश नियमित रूप से की जा रही है। भाषण में पीएम मोदी ने बताया कि राज्य में हिंसा की 11 हजार से ज्यादा FIR की गईं जबकि 500 से ज्यादा गिरफ्तारियां की गई। मणिपुर में हिंसा की घटनाएं लगातार कम होती जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मणिपुर में भी स्कूल-कॉलेज संस्थान खुले हुए हैं, जैसे देश में परीक्षाएं हुईं, वहां भी परीक्षाएं हुई हैं। वहीं मणिपुर में उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “राज्य में इस समय बाढ़ की स्थिति गंभीर है और आज ही एनडीआरएफ के दो दल वहां भेजे गए हैं”। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत विकास की राह पर है। लेकिन कांग्रेस राजनीतिक फायदा उठाने के लिए प्रयासरत रहती है। उन्होंने बताया कि मणिपुर में कांग्रेस ने कभी 5 बार राष्ट्रपति शासन लगाया था।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के साथ आने वाले दलों को बताया अवसरवादी
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के साथ आज जो दल साथ में आए हैं, वे अवसरवादी हैं। उन्होंने कहा कि ये वही दल हैं जो कभी आपातकाल में कांग्रेस के विरोधी थे लेकिन आज साथ-साथ आए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी दल कांग्रेस का दोहरापन समझ से परे हैं। वो जांच व्यवहार पर सवाल भी उठाते हैं और भ्रष्टाचारियों के जेल जाने पर हल्ला भी करते हैं। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचारियों के ख़िलाफ़ सरकार की किसी भी प्रकार से दोहरी मानसिकता नहीं हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जांच एजेंसियां पूरी तरह से स्वतंत्र हैं और कोई भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा।