कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाविविध ख़बरेंसमाचारसुरक्षा

परिवहन सुविधा केंद्रो में लर्निंग लाइंसेंस बनवाने सहित ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा

Advertisement

कवर्धा। परिवहन विभाग के अंर्तगत समस्त कार्य ड्राइविंग लाइसेंस, नाम ट्रांसफर, नवीनीकरण, डुप्लीकेट प्रति, टैक्स जमा करना, पता परिवर्तन, फिटनेस इत्यादि का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन परिवहन विभाग के वेबसाइट के माध्यम से आवेदक स्वयं भरकर अथवा अधिकृत परिवहन सुविधा केंद्र से ऑनलाइन जाकर नियमानुसार फीस ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते है।इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेजों के साथ परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है, जिसे समय सीमा में निराकरण कर डीएल अथवा आरसी पोस्ट के माध्यम से सीधे आवेदक के पते पर भेज दिया जाता है।

WhatsApp Image 2024 09 10 at 5.52.56 PM
जिला परिवहन अधिकारी मोहनलाल साहू ने बताया कि आवेदन ऑनलाइन होने से किसी भी प्रकार ऑफलाइन फॉर्म की आवश्यकता है, आवेदन की निराकरण होने की प्रक्रिया मोबाइल में मैसेज के माध्यम से आवेदक घर बैठे मिलता है, जिससे बार-बार आवेदक को कार्यालय का चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। आम जनता के सुविधा के लिए ज़िले में विभाग द्वारा आधिकृत कुल 17 परिवहन सुविधा केंद्र संचालित है। जहां निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सीधे लर्निंग लाइंसेंस जारी किया जाता है साथ ही अन्य सेवा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान किया जाता है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!