छत्तीसगढ़समाचार

बजट से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी पहुंचे श्रीराम मंदिर, की पूजा-अर्चना

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश करने से पहले प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचे। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और विकास की कामना की।

इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों की उपस्थिति रही और वित्त मंत्री ने बजट से पहले भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लिया। माना जा रहा है कि यह बजट छत्तीसगढ़ के नागरिकों के लिए कई नई घोषणाएँ लेकर आएगा।

मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद श्री चौधरी ने कहा कि “भगवान श्रीराम की कृपा से प्रदेश का विकास होगा और हम सभी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए। यह बजट छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।”

गौरतलब है कि बजट पेश करने से पहले पूजा-अर्चना करना भारतीय परंपरा का हिस्सा रहा है, जिससे कार्य में सकारात्मक ऊर्जा और शुभता बनी रहती है। अब प्रदेशवासियों की नजरें विधानसभा में पेश होने वाले इस महत्वपूर्ण बजट पर टिकी हुई हैं।

R.O. No. : 13538/ 51

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button