स्वामी विवेकानंद अकादमी से चयनित पांच अग्निवीरों ने की एसपी से मुलाकात, देखें पूरी सूची

कवर्धा। कबीरधाम पुलिस की समाजोपयोगी पहल के अंतर्गत संचालित स्वामी विवेकानंद अकादमी एक बार फिर जिले के युवाओं के लिए सफलता का मंच साबित हुई है। अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त पांच युवाओं का चयन अग्निवीर योजना के अंतर्गत भारतीय थलसेना में हुआ है। मंगलवार को इन नवचयनित अग्निवीरों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कबीरधाम में एसपी श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) से शिष्टाचार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। एसपी सिंह ने चयनित युवाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता जिले के युवाओं की लगन, मेहनत और कड़ी तैयारी का परिणाम है।
चयनित अग्निवीरों की सूची: विदेश पटेल – ग्राम बेंदरची, थाना कवर्धा, जिला कबीरधामपवन किस्पोट्टा – ग्राम मदन नगर, थाना प्रतापपुर, जिला सूरजपुरअरुण कुमार – ग्राम घोघरा, थाना नवागढ़, जिला बेमेतराहिम्मत निषाद – ग्राम करमसेन, थाना नादघाट, जिला बेमेतराहिमांशु गंधर्व – ग्राम कोयलारी, थाना कुंडा, जिला कबीरधाम
इन युवाओं की सफलता में स्वामी विवेकानंद अकादमी के प्रशिक्षकों – आरक्षक विक्की चंद्रवंशी, प्रदीप श्रीवास, दशरथ साहू एवं महिला नगर सैनिक रीना शर्मा – की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इन प्रशिक्षकों ने निरंतर मार्गदर्शन व समर्पण से युवाओं को इस मुकाम तक पहुँचाया।
स्वामी विवेकानंद अकादमी कबीरधाम पुलिस द्वारा संचालित एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी युवाओं को सैन्य, पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों में भर्ती के लिए शारीरिक, मानसिक और अनुशासनात्मक रूप से तैयार करना है। यह अकादमी युवाओं को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें एक सकारात्मक दिशा देने का कार्य कर रही है।