कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़

साथी बाजार एवं साथी मिलेट्स कैफे स्थापना के लिए हुई बैठक

कवर्धा । कलेक्टर जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में आज कृषि महाविद्यालय घोठिया कवर्धा में साथी बाजार एवं साथी मिलेट्स कैफे स्थापना के लिए बैठक हुई।

बैठक में कलेक्टर ने जिले में संचालित स्व-सहायता समूहों, ए.पी.ओ. के द्वारा विभिन्न प्रकार के फसलों का उत्पादन एवं विपणन के दृष्टिकोण से शासन द्वारा चलाई जा रही साथी परियोजना अंतर्गत मिलेट्स कैफे एवं साथी बाजार की स्थापना के लिए आवश्यक स्थल का चयन, साथी बाजार स्थापना के लिए आवश्यक बजट, एफ.पी.ओ. एवं स्व-सहायता समूहों के चयन का कर उनके कार्यो की समीक्षा की। बैठक में मुजिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, सहायक संचालक उद्यानिकी पाण्डेय, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी छ.ग. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र कवर्धा, कृषि महाविद्यालय के अधिकारी सहित अनुराग लाल, राज्य समन्वयक, साथी परियोजना एवं श्री मनीष साहा, राष्ट्रीय संयोजक, फीफा-नाफेड उपस्थित थे।


कृषि विभाग के सहायक संचालक राकेश शर्मा ने बताया कि जिले में साथी परियोजना के संचालन के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर को लीड नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है।

बैठक में नाफेड अधिकारी के द्वारा परियोजना संचालन के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में परियोजना स्थल के रूप में कृषि महाविद्यालय में स्थित शासकीय भूमि का चयन किया गया। इस परियोजना में साथी बाजार के लिए पूर्व में विभिन्न योजनाओं के तहत गठित एवं पंजीकृत स्व-सहायता समूहों एवं एफ.पी.ओ को प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत, किसानों की आय दोगुनी के लक्ष्य की पूर्ति करते हुए मेक इन इंडिया एवं लखपति दीदी परियोजना को बढ़ावा देना है।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!