छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक: अब होगी मूसलाधार बारिश, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए राहत की खबर है। राज्य में लंबे समय से जारी भीषण गर्मी और मौसम की अनिश्चितता के बीच अब दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दरवाजे पर दस्तक दे दी है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटों के भीतर मानसून राज्य में प्रवेश कर सकता है, जिसकी शुरुआत बस्तर संभाग से होने की संभावना है।

राज्य के प्रमुख शहरों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर में आगामी दिनों में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि 15 जून तक पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो जाएगा, जिससे तापमान में गिरावट और मौसम में ठंडक आएगी।

अत्यधिक वर्षा का संकेत
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 2025 में अब तक सामान्य से कहीं अधिक बारिश दर्ज की गई है। मई महीने में छत्तीसगढ़ में कुल 5,050 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य 430–450 मिमी के औसत से लगभग 11 गुना अधिक है। पिछले सप्ताह गुरुवार तक पूरे प्रदेश में 670 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। इन आंकड़ों से यह संकेत मिलते हैं कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ में औसत से ज्यादा बारिश होने वाली है।

गर्मी से राहत की उम्मीद
लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा चुका तापमान अब गिरावट की ओर जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के सक्रिय होने के साथ ही प्रदेश को लू और गर्म हवाओं से राहत मिलने लगेगी।

अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बस्तर, सरगुजा और अन्य उत्तरी जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां जलभराव और बाढ़ की संभावना अधिक रहती है।

आगामी दिनों में छत्तीसगढ़वासी राहत की सांस ले सकते हैं। मानसून की जोरदार शुरुआत न केवल गर्मी से निजात दिलाएगी, बल्कि कृषि गतिविधियों के लिए भी सकारात्मक संकेत है। किसानों को अब खेतों की तैयारी में तेजी लाने की सलाह दी गई है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!