कवर्धा जिले के वनांचल क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि: सड़कों पर बिछी सफेद चादर, पहाड़ों जैसा दिखा नजारा, देखिए खास तस्वीरें
कवर्धा, अंकिता शर्मा। जिले में कवर्धा और आसपास क्षेत्रों सहित वनांचल क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि से सर्दी का सितम और अधिक बढ़ गया है। कवर्धा शहर के साथ चिल्फी, बोडला, रेंगाखार जंगल, रामपुर, आमाटोलाऔर सिवनी खुर्द, शंभूपीपर सहित वनांचल में जमकर ओलावृष्टि हुई। बारिश व तेज हवा से बिजली लाइनों में जगह-जगह फाल्ट हुए तो वनांचल क्षेत्र की बिजली आपूर्ति चरमरा गई। वहीं, तापमान में भी गिरावट हुई। फसलों को नुकसान हुआ।
मंगलवार की शाम मौसम ने करवट ली। इसके बाद बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम को जारी रहा। शहर से लेकर देहात तक तेज हवा के साथ बारिश हुई। वनांचल क्षेत्रों की गांवों में भारी ओलावृष्टि हुई।
ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि पेड़ों के पत्ते टूट गए। यहां इस कदर ओलों की बरसात हुई कि जमीन सफेद हो गई। जिले में बारिश और ओलावृष्टि से सर्दी बढ़ गई है।
Video Player