छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

हाईटेक नकल प्रकरण ने मचाया हड़कंप: कांग्रेस-NSUI का कलेक्ट्रेट घेराव, परीक्षा रद्द करने व CBI जांच की मांग

Advertisement

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में व्यापम परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल का मामला सामने आने के बाद प्रदेशभर में हलचल मच गई है। सोमवार को नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद्द करने और मामले की CBI जांच की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।

जशपुर की दो बहनों पर दर्ज हुआ केस

पुलिस जांच में सामने आया है कि नकल करते पकड़ी गई दोनों युवतियां सगी बहनें हैं और जशपुर की रहने वाली हैं। इनमें से बड़ी बहन एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसने छोटी बहन की नौकरी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से अत्याधुनिक गैजेट्स मंगवाए थे। इनका उपयोग परीक्षा में नकल के लिए किया गया। पुलिस के अनुसार डिवाइस की डिलीवरी परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले हुई थी। इस मामले में संबंधित धाराओं— BNS की धारा 112, आईटी एक्ट की धारा 67, चीटिंग और षड्यंत्र के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

परीक्षा केंद्र में मिला हाईटेक नकल का पूरा सेटअप

परीक्षा केंद्राध्यक्ष पी. मंडल ने बताया कि PWD द्वारा आयोजित इस परीक्षा में नकल की यह घटना उनकी सेवा के इतिहास में पहली बार हुई है। परीक्षा सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक चली, लेकिन इस दौरान किसी को भी नकल की भनक नहीं लगी। बाद में तलाशी के दौरान एक परीक्षार्थी के इनरवियर में माइक्रो कैमरा और ईयर पीस बरामद हुए, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।

एसएसपी का सख्त रुख: रैकेट के सभी सदस्यों पर होगी कार्रवाई

एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि यह नकल कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश है। मामले में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच के लिए एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर दी गई है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी।

राजनीतिक तापमान में इज़ाफा, निष्पक्ष जांच की मांग तेज

इस पूरे घटनाक्रम के बाद व्यापम जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कांग्रेस और NSUI ने सरकार पर लचर व्यवस्था का आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि जल्द ही निष्पक्ष जांच नहीं करवाई गई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

Advertisement

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!