कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़समाचारसमारोह और आयोजन
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित, सांसद संतोष पाण्डेय ने किया वृद्धजनों का सम्मान

कवर्धा। आज अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कवर्धा के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में वृद्धजनों के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद संतोष पाण्डेय और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
सांसद श्री पाण्डेय ने वृद्धजनों को साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांच के लिए एक स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें उनकी स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक जांच की गई। साथ ही, आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए ताकि वृद्धजन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकें।