कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़विविध ख़बरेंसमाचार

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जिला कबीरधाम के ग्राम रानी सागर के पास आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी। दो बाइक सवारों के आपस में टकराने के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी समय वहां से गुजर रहे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने मानवीयता का परिचय देते हुए तुरंत अपने काफिले को रुकवाया और घायल व्यक्तियों को अपनी गाड़ी में नजदीकी अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया।

उपमुख्यमंत्री ने स्वयं घटनास्थल पर रुककर स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज की हरसंभव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान आवश्यक सुविधाएं और त्वरित उपचार सुनिश्चित करने की बात भी कही।

इस घटना में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के तत्काल फैसले और सहायता ने घायलों के जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्थानीय नागरिकों ने उनके इस मानवीय कदम की सराहना की है।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!