कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

डॉ के मैचियो मुख्य वनसंरक्षक दुर्ग ,वृत दुर्ग के द्वारा वनों की अवैध कटाई एवम वन अपराध पर नियंत्रण हेतु प्राप्त निर्देशों के तारतम्य में श्री शशि कुमार वनमण्डलाधिकारी कवर्धा, वनमण्डल कवर्धा के निर्देशानुसार एवम उपवनमंडलाधिकारी पंडरिया श्री सुयश धर दीवान के मार्गदर्शन में छापा मार कार्यवाही कर साल, सागौन काष्ठ जप्त किया गया

आज दिनांक 25/05/2024 को मुखबिर से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम डालामौह के निवासी श्री उदय गोड पिता धनीराम गोड के घर में उपवनमंडल अधिकारी पंडरिया के द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर छापा मार कर तलाशी ली गई ! जहां पर उसके घर में एवम् बाड़ी में निम्न अनुसार साल प्रजाति के 0.040 घन मीटर चिरान और सागौन प्रजाति के 0.812 घन मीटर अवैध काष्ठ कुल 144 नग एवम बढ़ाई गिरी से सम्बंधित औजार की जप्ती की गई हैं| जिसका कुल मूल्य 52668/- रुपए है।
भारतीय वन अधिनियम 1927 के सुसंगत धारा के अंतर्गत वन अपराधदर्ज कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में पूर्व एवम पश्चिम पंडरिया के स्टॉफ संयुक्त रूप से शामिल रहे ! जिसमे परिक्षेत्र अधिकारी पंडरिया पूर्व श्री महेंद्र कुमार जोशी सहायक परिक्षेत्र अधिकारी सी डी खुटियाले, सुभाष चंद्र भारद्वाज, संतोष साकत,संतोष नेताम,शिव कुमारी जोशी,जोधन सिंग ठाकुर,जितेंद्र बहादुर ठाकुर, वन रक्षक सुदर्शन साहू अमरवीर मरकाम बोनीफास इक्का,अजीत कुमार पाल,श्री राम सिंग साहू , उमेश्वरी श्याम श्रीमती सीमा बचकर ,जयश्री कौशल का योगदान उल्लेखनीय रहा!

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button