कबीरधाम (कवर्धा)छत्तीसगढ़

कवर्धा में नेशनल हाईवे- 130A पर लगा जाम:भारी बारिश के चलते निर्माणाधीन सड़क पर कीचड़ ही कीचड़, कई गाड़ियां फिसलीं; घंटों बाद खुला रास्ता

Advertisement

छत्तीसगढ़ समेत कबीरधाम जिले में भी पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं। इधर मूसलाधार बारिश के चलते निर्माणाधीन कवर्धा-बिलासपुर नेशनल हाईवे- 130 A पर कीचड़ ही कीचड़ हो गया है। इससे यहां से गुजरने वाले वाहन स्लिप होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

इससे सोमवार रात से कई गाड़ियां जाम में फंस गईं। जिसकी वजह से घंटों आवागमन बाधित हो गया। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मंगलवार दोपहर को जाम खुल सका, जिसके बाद धीरे-धीरे गाड़ियां निकल सकीं।

सोमवार रात से कई गाड़ियां जाम में फंस गईं। जिसकी वजह से घंटों आवागमन बाधित हो गया।
सोमवार रात से कई गाड़ियां जाम में फंस गईं। जिसकी वजह से घंटों आवागमन बाधित हो गया।

ठेकेदार की लापरवाही

कवर्धा-बिलासपुर NH- 130A सड़क निर्माण का काम तत्कालीन कांग्रेस सरकार में कन्हैयालाल अग्रवाल को दिया गया था। जिस ठेकेदार को काम सौंपा गया, उसने खूब मनमानी की। तत्कालीन पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने सड़क पर मुरूम की जगह मिट्टी और गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण करने की शिकायत भी की थी। वहीं सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा की पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने भी मुद्दे को विधानसभा में उठाया था।

राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने भी मामले में गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण का आरोप लगाया था। बावजूद ठेकेदार आज भी मनमानी से सड़क का निर्माण कर रहा है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

इधर बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हो रहा है। आम और सब्जियों की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है।

खबरें और भी हैं…

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button