कवर्धा में जन्माष्टमी की धूम: मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब, आज रात 12 बजे होगा लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव
260 साल पुराने बड़े राधा-कृष्ण मंदिर में भव्य श्रृंगार, कल होगा दही-हांडी महोत्सव


कवर्धा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस बार कवर्धा में श्रद्धा और उल्लास के अद्भुत संगम के रूप में मनाया जा रहा है। आज सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। शहर की गलियां, मोहल्ले और बाजार कृष्णमय हो चुके हैं।
ऐतिहासिक बड़े राधा-कृष्ण मंदिर बना आकर्षण
कवर्धा का 260 साल पुराना राधा-कृष्ण बड़ा मंदिर जन्माष्टमी महोत्सव का मुख्य आकर्षण बना हुआ है। मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। आज रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण को विशेष श्रृंगार कर 56 भोग अर्पित किए जाएंगे और लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मध्यरात्रि में जैसे ही जन्म की घोषणा होगी, पूरा परिसर “नंद के घर आनंद भयो” के जयकारों से गूंज उठेगा। मंदिर में भजन-कीर्तन और नृत्य-नाट्य मंचन किया जा रहा है। पालकी और झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया है।
जगन्नाथ मंदिर और जमात मंदिर में भी उमड़ी भीड़
बड़े मंदिर के अलावा शहर के जगन्नाथ मंदिर, जमात मंदिर, करपात्री पार्क स्थित मंदिर और दर्रीपारा राधा-कृष्ण मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना और झांकियों के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इन मंदिरों को भी विशेष सजावट से दुल्हन की तरह सजाया गया है।
बाजारों में रौनक, श्रद्धालु व्रत-उपवास में लीन
पूरे शहर के बाजारों में जन्माष्टमी को लेकर रौनक छाई हुई है। पूजा सामग्री, झांकी सजावट और मिठाइयों की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी है। श्रद्धालु उपवास रखते हुए पूजा-पाठ और भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं।
कल दही-हांडी से होगा उत्सव का समापन
कवर्धा और आसपास के गांवों में दही-हांडी प्रतियोगिताओं का आयोजन कल, 17 अगस्त को होगा। यादव समाज के युवाओं की टोलियां इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं। गोविंदा-गोविंदा के जयघोष के बीच दही-हांडी का यह आयोजन जन्माष्टमी महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहेगा।
सुरक्षा और ट्रैफिक पर कड़ी नजर
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। बड़े मंदिरों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित रखने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम
आज रात जैसे ही घड़ी में 12 बजेगी, पूरा कवर्धा भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की गूंज से भर उठेगा। मंदिरों में विशेष आरती होगी और भक्त भजन-कीर्तन में झूमते नजर आएंगे। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर ने कवर्धा को पूरी तरह कृष्णमय बना दिया है।