कवर्धा पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च:जनता से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील, अपराधियों को भी नसीहत
कवर्धा पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च
देशभर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने शनिवार को आचार संहिता की घोषणा की है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के कवर्धा पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। शहर में फ्लैग मार्च निकालकर आपराधिक तत्वों में भय पैदा करने का संदेश दिया।
कबीरधाम जिले में आचार संहिता की धारा 144 लागू कर दी गई है। शहर में लगे राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर निकलवाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस भी अलर्ट मोड़ में नजर आ रही है। रविवार शाम पुलिस के आला अधिकारियों ने दलबल के साथ फ्लैग मार्च निकाला।
इन इलाकों में निकाल गया फ्लैग मार्च
शहर के भारत माता चौक, सिग्नल चौक, एकता चौक, ऋषभदेव चौक, ठाकुर पारा , मिनी माता चौक, ठाकुरदेव चौक नवीन बजार समेत कई मार्गो को भ्रमण किया। आपराधिक तत्वों को यहां संदेश दिया कि कोई भी व्यक्ति अपराधिक कार्य करेगा, उस पर कड़ी कारवाई की जाएगी।
भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील
वहीं कवर्धा पुलिस ने आम जनता से आने वाले होली त्योहार मनाने और लोकसभा चुनाव में भय मुक्त होकर अपने घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की है।