शराब बंद नहीं, बल्कि बढ़ेंगी दुकानें: छत्तीसगढ़ में नई 67 दुकानें और अब जिले बदल सकेंगी मदिरा दुकानें

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य में शराब दुकानों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। नए प्रावधानों के तहत राज्य में किसी भी शराब दुकान को बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि मदिरा विहीन क्षेत्रों में 67 नई दुकानें खोली जाएंगी। इसके अलावा, बड़े जिलों में प्रीमियम शराब दुकानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
राज्य सरकार की कैबिनेट ने शराब दुकानों के स्थानांतरण की अनुमति भी प्रदान की है। अब जरूरत पड़ने पर किसी भी जिले की मदिरा दुकान को दूसरे जिले में स्थानांतरित किया जा सकेगा। सरकार का कहना है कि इस नीति से अवैध मदिरा बिक्री पर नियंत्रण लगेगा और राजस्व में वृद्धि होगी।
674 शराब दुकानें यथावत, 10% वृद्धि की अनुमति
वर्तमान में प्रदेश में 674 शराब दुकानें संचालित हैं, जिन्हें अगले वित्तीय वर्ष में भी जारी रखा जाएगा। इसके साथ ही, कुल दुकानों का 10% यानी 67 नई देशी और विदेशी शराब दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। इन दुकानों के लिए जिला कलेक्टर प्रस्ताव तैयार कर आबकारी आयुक्त को भेजेंगे, जिसके बाद राज्य शासन अंतिम निर्णय लेगा।
प्रीमियम शराब दुकानों की संख्या बढ़ेगी
सरकार ने प्रीमियम शराब दुकानों की संख्या बढ़ाने की भी अनुमति दी है। जिलों के कलेक्टर नए प्रस्ताव तैयार कर आबकारी आयुक्त को भेजेंगे। मंजूरी मिलने के बाद इनका संचालन किया जाएगा।
शराब दुकान स्थानांतरण की प्रक्रिया
नई नीति के तहत जरूरत के अनुसार किसी भी जिले की शराब दुकान को दूसरे जिले में स्थानांतरित किया जा सकता है। स्थानांतरण के लिए संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा प्रस्ताव तैयार कर आबकारी आयुक्त को भेजा जाएगा, जिसकी अंतिम स्वीकृति राज्य शासन देगा। सरकार का मानना है कि इन निर्णयों से अवैध मदिरा बिक्री पर नियंत्रण लगेगा और राज्य के राजस्व में भी वृद्धि होगी।