लोकसभा निर्वाचन 2024 :
रक्षा सूत्र बांधकर शत प्रतिशत मतदान का दिया संदेश
कवर्धा, 29 मार्च 2024। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में एवं स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संदीप कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देश में जिले के अधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर रक्षा सूत्र बांधा तथा शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदाता जागरूकता, स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत कबीरधाम जिले में लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने जिले के नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, उपसंचालक पंचायत श्री राज तिवारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री योग दास साहू सहायक संचालक श्री महेंद्र गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी श्री अवधेश नंदन श्रीवास्तव सहित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।