कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धाछत्तीसगढ़समाचार
राजेश कुमार अग्रवाल ने कबीरधाम पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला

नवआगंतुक पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) ने कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्हें पुलिस अधीक्षक जिला बलरामपुर-रामानुजगंज से स्थानांतरित कर कबीरधाम का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
राजेश कुमार अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, रायपुर द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी का संकल्प लिया है, साथ ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अपनी प्राथमिकताएं तय की हैं।