स्कूल में प्यार, थाने में बवाल: टीचर ने ड्राइवर से की शादी, दूल्हे के पिता का हुआ बुरा हाल
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के अफसर स्वतंत्र ताम्रकार की बेटी शैवी ताम्रकार ने अपने स्कूल के ड्राइवर आशुतोष से शादी कर ली, लेकिन शादी के बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद खड़ा हो गया। महिला थाने में दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई, जिसमें दूल्हे के पिता का सिर फट गया।
प्यार का ‘क्लास’ – स्कूल टीचर और ड्राइवर की शादी
शैवी ताम्रकार, जो एक स्कूल टीचर हैं, ने अपने स्कूल के ड्राइवर आशुतोष के साथ रायपुर के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शैवी के घर से भागने के बाद उनके परिजनों ने भिलाई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस दौरान शैवी और आशुतोष ने नेवई थाने जाकर पुलिस को बताया कि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी कर रहे हैं।
थाने में ‘फैमिली ड्रामा’ – दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत
शादी के बाद पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए शैवी और आशुतोष को भिलाई सेक्टर 6 के महिला थाने बुलाया। वहां दूल्हा-दुल्हन के साथ उनके परिवार और दो महिला वकील भी पहुंचे। इसी दौरान शैवी के माता-पिता, चाचा और मामा भी थाने पहुंच गए, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दूल्हे के पिता को सिर में गंभीर चोटें आईं।
गुमराह या मर्जी? – आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला
शैवी ने अपने पिता, चाचा और मामा पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं, लड़की के परिजनों का कहना है कि शैवी को स्कूल के प्रिंसिपल और ड्राइवर ने गुमराह कर शादी के लिए मजबूर किया है। शैवी के वकील ने भी लड़की के परिजनों पर थाने में मारपीट करने का आरोप लगाया है।
दुल्हन के पिता का ‘प्रेरक’ बयान – ड्राइवर से शादी नहीं हो सकती
शैवी के पिता स्वतंत्र ताम्रकार का कहना है कि उनकी बेटी एक शिक्षित और सम्मानित परिवार से है, ऐसे में वह ड्राइवर से शादी नहीं कर सकती। उनका आरोप है कि शैवी को बहला-फुसलाकर शादी के लिए राजी किया गया।
पुलिस की कार्रवाई – मामला नियंत्रण में
पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है।