कवर्धा PG कॉलेज में बड़ा हादसा टला MA भूगोल की कक्षा के दौरान छत का प्लास्टर गिरा, शिक्षक-छात्र बाल-बाल बचे


कवर्धा। शासकीय PG कॉलेज, कवर्धा में सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। एमए भूगोल की कक्षा के दौरान अचानक छत का प्लास्टर गिरने से कक्षा में अफरा-तफरी मच गई। घटना में गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन शिक्षक और छात्र बाल-बाल बच गए।
कॉलेज की इमारत काफी समय से जर्जर हालत में है, इसके बावजूद यहां नियमित रूप से पढ़ाई जारी है। छात्रों का कहना है कि यह घटना प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है और रोज़ाना उनकी जान पर बन आती है।
कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि इस संबंध में कई बार लोक निर्माण विभाग (PWD) को आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इमारत की मरम्मत में देरी से सैकड़ों छात्रों की ज़िंदगी खतरे में है।
स्थानीय छात्रों और अभिभावकों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल कॉलेज भवन की मरम्मत कराए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।






