केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर-राज्यीय समन्वय समिति की बैठक प्रारंभ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतर-राज्यीय समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज शुरू हो गई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित हैं।
बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों की सुरक्षा और विकास को लेकर व्यापक चर्चा की जा रही है। छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। इसके साथ ही, केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
यह बैठक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों को प्रभावी बनाने और आपसी समन्वय को सुदृढ़ करने के लिए आयोजित की गई है। इसके माध्यम से, नक्सल प्रभावित राज्यों के बीच बेहतर सहयोग और रणनीतिक योजना तैयार की जाएगी, जिससे नक्सल गतिविधियों पर काबू पाया जा सके और विकास कार्यों को सुचारू रूप से लागू किया जा सके।