सहायक ग्रेड-3, ज्ञापन पर ज्ञापन, फिर भी आदेश नहीं – कर्मचारियों ने उठाए प्रशासनिक लापरवाही के सवाल


कवर्धा | शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत सहायक ग्रेड-3 एवं भृत्य कर्मचारियों ने तीन वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण होने के बाद भी परिवीक्षा समाप्ति आदेश जारी न होने को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है। कर्मचारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को पुनः ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र आवश्यक आदेश जारी करने की मांग की है।
ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया कि सेवा नियमों के अनुसार उनकी परिवीक्षा अवधि 31 अगस्त 2024 को पूर्ण हो चुकी थी। इस संबंध में विभाग को 5 मई 2025 को ही लिखित रूप में सूचना प्रदान कर दी गई थी, किंतु इसके बावजूद अब तक कोई प्रशासनिक आदेश जारी नहीं किया गया है। कर्मचारियों ने इस देरी को विभागीय लापरवाही और उदासीनता की संज्ञा दी है।
उन्होंने यह भी कहा कि इससे पूर्व एक माह पहले भी इसी विषय में ज्ञापन सौंपा गया था, किंतु अधिकारियों द्वारा अब तक कोई पहल नहीं की गई है। दूसरी ओर, विभाग ने सीधी भर्ती के अंतर्गत नियुक्त 57 सहायक शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि समाप्ति का आदेश 13 मई 2025 को ही जारी कर दिया है। यह स्थिति समान सेवा शर्तों में कार्यरत अन्य कर्मचारियों के साथ भेदभाव को दर्शाती है।
कर्मचारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि आदेश में हो रही इस अनावश्यक देरी के चलते वे स्थानांतरण नीति, पदोन्नति प्रक्रिया और अन्य विभागीय सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि इस स्थिति से न केवल उनका मनोबल प्रभावित हो रहा है, बल्कि भविष्य की सेवा संभावनाएं भी बाधित हो रही हैं।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कर्मचारियों ने विभाग से यह आग्रह किया है कि बिना और विलंब किए उन्हें नियमित सेवा का लाभ प्रदान किया जाए ताकि वे भी अन्य कर्मचारियों की भांति विभागीय नीतियों एवं योजनाओं में शामिल हो सकें।
यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र आवश्यक निर्णय नहीं लिया गया, तो कर्मचारी संगठनों द्वारा आगे आंदोलनात्मक कदम उठाए जाने की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है।