छत्तीसगढ़समाचार

छत्तीसगढ़ में 10 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पिछले दो दिनों से प्रदेशभर में मौसम खुशनुमा बना हुआ है और कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर में रविवार सुबह तेज बारिश के बाद पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। वहीं बस्तर और सुकमा में लगातार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

मौसम विभाग ने रविवार को पूरे प्रदेश के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में तेज बारिश की संभावना है। राजधानी रायपुर में दिनभर बादल छाए रहने के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि कई इलाकों में बिजली गिरने और आंधी-तूफान की स्थिति भी बन सकती है। विभाग ने नागरिकों को खराब मौसम के दौरान घर से बाहर निकलने से बचने और सफर के दौरान खुली जगह या पेड़ के नीचे रुकने से परहेज करने की सलाह दी है।

जिन जिलों में अलर्ट जारी: रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर।

Ankita Sharma

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!