कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धासमाचार

कबीरधाम में युवाओं के सपनों को पंख: 24 गांवों में बनेगा मिनी स्टेडियम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रयासों से 24 मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए 12 करोड़ 29 लाख 76 हजार रुपए की मंजूरी, टेंडर की प्रक्रिया पूरी, वर्क आडर जारी

Advertisement

कवर्धा। कबीरधाम जिले के युवाओं के लिए एक बड़ा तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप उपमुख्यमंत्री एवं पंचायत तथा ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा के अथक प्रयासों से जिले में युवाओं की मागों को पूरा करते हुए जिले के 24 ग्रामों में मिनी स्टेडिय निर्माण के लिए 12 करोड़ 29 लाख 76 हजार रुपए की मंजूरी राज्य शासन से दी है। मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए राशि भी मिल गई है। मिनी स्टेडियम के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। वर्क आडर भी जारी हो गए है। मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना और मनरेगा के तहत जिले के 24 गांवों में मिनी स्टेडियम बनाने की स्वीकृति मिली है।

WhatsApp Image 2024 11 20 at 4.29.06 PM 2

इस परियोजना के लिए 12 करोड़ 29 लाख 76 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें हर मिनी स्टेडियम के निर्माण पर 51 लाख 24 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप इस परियोजना का लक्ष्य है कि गांव के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

इस पहल का उद्देश्य खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना, युवाओं को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना और उन्हें देश-राज्य की सेवा के लिए तैयार करना है।

WhatsApp Image 2024 11 20 at 4.29.06 PM 1

टेंडर प्रक्रिया पूरी, निर्माण कार्य शुरू

स्वीकृत मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और कई स्थानों पर भूमिपूजन भी संपन्न हो गया है। जल्द ही निर्माण कार्य तेज गति से शुरू होगा। इस योजना को लेकर जिले के युवाओं में जबरदस्त उत्साह और उमंग देखी जा रही है। युवाओं ने इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है।

युवाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इसे जिले के युवाओं के लिए ऐतिहासिक पहल बताया। उन्होंने कहा:-

“इन मिनी स्टेडियमों के निर्माण से युवाओं को अपने सपनों को साकार करने का मौका मिलेगा। ये स्टेडियम सिर्फ खेल के लिए नहीं, बल्कि अग्निवीर, पुलिस और सुरक्षा बलों में भर्ती की तैयारी में भी मददगार साबित होंगे। यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को उभरने का मंच देगा।”

WhatsApp Image 2024 11 20 at 4.29.06 PM

खेल गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा

ग्रामीण इलाकों में अब तक खेल गतिविधियों के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे की कमी एक बड़ी चुनौती रही है। इन मिनी स्टेडियमों के बनने से न केवल स्थानीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकेंगी, बल्कि बच्चों और युवाओं को पेशेवर स्तर पर प्रशिक्षण भी मिल सकेगा।

स्टेडियम स्थानीय युवाओं को फिटनेस, फुटबॉल, कबड्डी, क्रिकेट जैसे खेलों में प्रशिक्षित करने और उनकी प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाएंगे।

जिन गांवों में मिनी स्टेडियम बनेंगे

कबीरधाम के 24 गांवों को इस योजना में शामिल किया गया है, जिनमें दौजरी, बदरा डीह, बैजलपुर-मक्के, उसरवाही, झलमला, चिल्फी, खैरबना, बंदरची, जिटाटोला, खारा, सूरजपुरा, बदौड़ा खुर्द, सिघनपुर जंगल, दुल्लापुर, घुघरिकल, पवंतरा, नेवारी, तीतरी, सिल्हाटी, अमलीडीह, भोंदा, काँपा, कामड़बरी और नेउर गांव खुर्द शामिल हैं।

युवाओं के सपनों को पंख देंगे ये मिनी स्टेडियम

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। जिन गांवों में अब तक खेल की सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं, वहां मिनी स्टेडियम युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे।

ग्रामीण इलाकों के प्रतिभाशाली खिलाड़ी अब अपने गांव में ही प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। ये स्टेडियम उनके लिए एक ऐसा मंच तैयार करेंगे, जहां से वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

WhatsApp Image 2024 11 20 at 4.29.08 PM

एक नई शुरुआत की ओर कदम

यह पहल सिर्फ एक विकास कार्य नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य को साकार करने का एक मजबूत आधार है। कबीरधाम जिले में इन मिनी स्टेडियमों के बनने से न केवल खेलों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

जिले में खेल और फिटनेस का यह नया युग, ग्रामीण विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत है। मिनी स्टेडियमों की यह सौगात निश्चित ही कबीरधाम जिले को खेल के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने में मदद करेगी।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!