बदराडीह में बनेगा मिनी स्टेडियम: युवाओं को मिलेगा खेल प्रतिभा निखारने का अवसर
कवर्धा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर कबीरधाम जिले के कवर्धा विकासखंड के ग्राम बदराडीह में 51.60 लाख रुपए की लागत से मिनी स्टेडियम का भूमिपूजन किया गया। यह स्टेडियम क्षेत्रीय युवाओं को खेल-कूद और शारीरिक गतिविधियों के लिए बेहतर मंच प्रदान करेगा, जिससे स्थानीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भागीदारी के अवसर बढ़ेंगे।
उपमुख्यमंत्री ने अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान नागरिकों की मांगों पर ध्यान देते हुए सीसी रोड, नाली, सामुदायिक भवन, और मंच निर्माण जैसे विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की थी। इन कार्यों को स्वीकृति मिलने के बाद तेजी से अमल में लाया गया। बदराडीह में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, युवा, और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इसके अलावा, ग्राम नेउरगांव कला में 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन और मड़मड़ा व भगूटोला में 25-25 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
मिनी स्टेडियम के निर्माण से युवाओं को खेल प्रतिभा निखारने, अनुशासन, और टीमवर्क जैसे गुण विकसित करने का मौका मिलेगा। साथ ही, यह शारीरिक और मानसिक विकास में भी सहायक होगा। क्षेत्र में विकास कार्यों की शुरुआत से स्थानीय नागरिकों में उत्साह है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से जीवन स्तर में सुधार होगा और यातायात व जल निकासी की समस्याओं का समाधान होगा।