बिलासपुर से नाबालिक बालिका की बरामदगी: दो बच्चों का बाप निकला अपहरणकर्ता
कबीरधाम जिले के थाना बोडला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक नाबालिक बालिका को आरोपी गौकरण झारिया के कब्जे से बिलासपुर के पास से सुरक्षित बरामद कर लिया। आरोपी गौकरण झारिया, जो पहले से ही शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है, ने बालिका का अपहरण किया था।
19 अगस्त को थाना बोडला में एक प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिक पुत्री को 17 अगस्त को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर घर से अपहरण कर ले गया है। इस रिपोर्ट पर थाना बोडला में अपराध क्रमांक 187/24 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान पता चला कि पीड़िता को गौकरण झारिया, जो पहले से ही शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है, ने अपने साथ ले गया है। साइबर सेल की सहायता से गौकरण झारिया के मोबाइल नंबर का सीडीआर और उसकी गतिविधियों का अवलोकन किया गया, जिससे पता चला कि वह बिलासपुर के आस-पास मौजूद है। इस सूचना पर थाना बोडला से टीम को रवाना किया गया और आरोपी गौकरण झारिया को बिलासपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से नाबालिक बालिका को बरामद कर 21अगस्त को थाना बोडला लाया गया।
पीड़िता ने महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष अपने बयान में बताया कि आरोपी गौकरण झारिया उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता के बयान के आधार पर, प्रकरण में धारा 87, 64(1) बीएनएस और धारा 04 पाक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। गौकरण झारिया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।