अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़सुरक्षास्थानीय समाचार
रायपुर जेल से पेशी के लिए बलौदाबाजार पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
रायपुर। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को आज बलौदाबाजार के न्यायालय में पेश किया जाएगा। रायपुर जेल में तीन दिन की न्यायिक रिमांड पूरी करने के बाद उन्हें बलौदाबाजार लाया जा रहा है। बलौदाबाजार में 10 जून को हुई हिंसा और आगजनी के मामले में पुलिस ने उन्हें शनिवार को भिलाई नगर से गिरफ्तार कर रायपुर की केंद्रीय जेल भेजा था।
मंगलवार को होने वाली इस सुनवाई के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दोनों जिलों की पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। बलौदाबाजार पुलिस देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने के लिए अदालत में याचिका दायर करेगी, जबकि यादव ने जमानत के लिए आवेदन किया है।