छत्तीसगढ़समाचार

छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय, अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने छत्तीसगढ़ में जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में आगामी चार से पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र और ऊपरी हवा में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के चलते राज्यभर में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।

उत्तर छत्तीसगढ़ में ज्यादा असर

मौसम विभाग के अनुसार विशेष रूप से सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया और आसपास के क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश की संभावना है। साथ ही कुछ इलाकों में तेज आंधी और वज्रपात की घटनाएं हो सकती हैं। विभाग ने इन जिलों के लोगों को सावधानी बरतने और मौसम संबंधी सूचनाओं पर लगातार निगरानी रखने की सलाह दी है।

बीते 24 घंटे: कई इलाकों में मध्यम से भारी वर्षा

बस्तर और सरगुजा संभाग के कई क्षेत्रों में बीते 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई। कुसमी, गीदम, भाटापारा, सन्ना, गिधौरी, शंकरगढ़, दंतेवाड़ा और बिलाईगढ़ में 4 से 7 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट आई है। दुर्ग में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा।

राजधानी रायपुर में बादल छाए रहेंगे

18 जून को रायपुर में बादल छाए रहने के साथ गरज-चमक और वर्षा की संभावना है। दिन का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

देशभर में मानसून की स्थिति

देश में मानसून की उत्तरी सीमा इस समय डीसा, इंदौर, पंचमढ़ी, मंडला, अंबिकापुर, हजारीबाग और सुपौल से होकर गुजर रही है। यह शीघ्र ही पूरे छत्तीसगढ़ को कवर कर लेगा। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी दिनों में यह प्रणाली और अधिक सशक्त हो सकती है, जिससे व्यापक स्तर पर वर्षा की संभावना बनी हुई है।

अलर्ट वाले जिले

राजधानी रायपुर के साथ सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, रायगढ़, जांजगीर-चाम्पा, जगदलपुर, बिलासपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ति, जशपुर और कांकेर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, अंधड़ और वज्रपात की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम वैज्ञानिक की चेतावनी

मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा ने कहा कि आगामी चार दिन राज्य के कई हिस्सों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी को गंभीरता से लें, अनावश्यक यात्रा से बचें और स्थानीय मौसम विभाग की सूचनाओं पर ध्यान दें।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!