अपराध (जुर्म)कबीरधाम (कवर्धा)कवर्धापांडातराईसमाचार

गन्ना किसानों से 20 लाख की धोखाधड़ी कर फरार आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार

Advertisement

कबीरधाम पुलिस ने गन्ना किसानों से 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर फरार आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी ज्ञानप्रकाश गुप्ता, निवासी बदायूं (उत्तर प्रदेश), लंबे समय से फरार था, जिसे तकनीकी अनुसंधान और सतत प्रयासों के बाद पकड़ लिया गया।

इस तरह दिया गया था धोखाधड़ी को अंजाम

प्रार्थी रूपेश चंद्रवंशी, निवासी ग्राम रूसे (थाना पांडातराई), ने 4 मार्च 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने 2023 में उनकी गुड़ निर्माण फैक्ट्री किराए पर लेकर संचालन किया था। अनुबंध के अनुसार, 4 लाख रुपये का भुगतान लंबित था। इसके अलावा, 35 किसानों के 12.64 लाख रुपये, फैक्ट्री के मजदूरों के 2.27 लाख रुपये और मैनेजर रमेश चंद्रवंशी के 90 हजार रुपये का भुगतान किए बिना आरोपी फरार हो गया था।

तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र से मिली सफलता

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल, एसडीओपी अखिलेश कौशिक और नव पदस्थ थाना प्रभारी त्रिलोक प्रधान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

लगातार कई राज्यों में तलाश के बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महाराष्ट्र के सांगली जिले में छिपा हुआ है। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तासगांव (सांगली) में दबिश दी और आरोपी को गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी को जेल भेजा गया

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने बचने के कई प्रयास किए, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वह भागने में असफल रहा। आरोपी को कबीरधाम लाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!