नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को सौंपे भवन निर्माण स्वीकृति पत्र

कवर्धा। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा चयनित हितग्राहियों को शुक्रवार को उनके नवनिर्मित होने वाले आवासों के लिए भवन निर्माण अनुज्ञा (निर्माण स्वीकृति) प्रदान की गई। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में सभी लाभार्थियों को अनुज्ञा पत्र सौंपते हुए उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष पवन जायसवाल एवं पार्षद प्रतिनिधि सोनू उपाध्याय भी उपस्थित रहे। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने हितग्राहियों को योजना की प्रक्रिया, कुल स्वीकृत राशि, किस्तों की अदायगी और भुगतान की समय-सारणी की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के विजन को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
उन्होंने लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध रूप में पूरा करें तथा स्वच्छ, सुरक्षित एवं मजबूत आवास की दिशा में आगे बढ़ें। श्री चंद्रवंशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना को देश के गरीब और बेघर नागरिकों के लिए “एक वरदान” बताते हुए कहा कि इस योजना से अब हर पात्र व्यक्ति का पक्के घर का सपना पूरा हो रहा है।
उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की सक्रिय भागीदारी और पारदर्शी कार्यप्रणाली की भी प्रशंसा की। श्री चंद्रवंशी ने कहा कि शासन की सतत निगरानी, समर्पण और विकास के प्रति प्रतिबद्धता के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल और प्रभावी क्रियान्वयन नगर में हो रहा है।