छत्तीसगढ़समाचार

छत्तीसगढ़ बंद: चेम्बर ने कांग्रेस के बंद को नहीं दिया समर्थन

Advertisement

रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने 21 सितंबर को प्रस्तावित कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद का समर्थन करने से इनकार कर दिया है। चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का 19 सितम्बर का पत्र आज 20 सितम्बर को दोपहर 12 बजे चेंबर कार्यालय को प्राप्त हुआ जिसमें कांग्रेस ने बंद का समर्थन मांगा था, लेकिन इतने अल्प समय में कार्यकारिणी की बैठक बुलाना संभव नहीं था।

पारवानी ने बताया कि चेम्बर से जुड़े छोटे व्यापारी, रेहड़ी-पटरी वाले, और अन्य व्यापारिक संगठन बिना पूर्व सूचना के अचानक बंद से आर्थिक नुकसान उठाते हैं। उन्होंने कहा, “बंद का समर्थन केवल कार्यकारिणी का निर्णय होता है, और व्यापारिक संघों की बैठक के बिना इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।”

इस बैठक में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, महामंत्री अजय भसीन, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष- महेश दरियानी, हीरा मखीजा, पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, कन्हैया गुप्ता, टी. श्रीनिवास रेड्डी, मंत्री- लोकेश साहू, राजेन्द्र खटवानी, राकेश (जनक) वाधवानी, दिनेश पटेल, युवा चम्बर महामंत्री कांति पटेल चेम्बर के अन्य प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल थे।

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!