राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरें

राष्ट्रपति से मिला एनडीए डेलीगेशन, सरकार बनाने का दावा किया पेश

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. शुक्रवार को कई बैठकों के दौर के बाद एनडीए नेताओं का समूह राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मू से मिलने पहुंचा और उन्हें सरकार बनाने का प्रस्ताव सौंपा. सरकार बनाने का दावा पेश करने एनडीए की तरफ से अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नीतीश कुमार और एकनाथ शिंदे पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज शाम साढ़े चार बजे राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने जाएंगे.

लोकसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए गुट ने 293 सीटें हासिल की थीं, जो कि बहुमत के जादूई आंकड़े 272 से ज्यादा हैं. हालांकि एनडीए का नेतृत्व करने वाली भारतीय जनता पार्टी इसबार बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे रह गई, ऐसे में मान मनोव्वल को लेकर बैठकों का लंबा दौर चला. हालांकि शुक्रवार दोपहर एनडीए नेताओं ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया और सभी कयासों पर विराम लगा दिया.

मोदी ने लिया लालकृष्ण आडवाणी से आशीर्वाद

इससे पहले शुक्रवार (7 जून) को एनडीए संसदीय दलों की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया, जिसके बाद मोदी लालकृष्ण आडवाणी से आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे. संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए का अलायंस सबसे सफल गठबंधन है. उन्होंने कहा, “यह सत्ता प्राप्त करने का, सरकार चलाने का या कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है. ये राष्ट्र प्रथम की मूल भावना से नेशन फर्स्ट के प्रति कमिटेड समूह है.”

Ankita Sharma

shatabditimes.page बदलते भारत की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है। सबसे सटिक और सबसे तेज समाचार का अपडेट पाने के लिए जुडिए रहिये हमारे साथ.. shatabditimes.page के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें. https://whatsapp.com/channel/0029VaigAQIInlqOSeIBON3G
Back to top button
error: Content is protected !!