छत्तीसगढ़जीवन मंत्रसमाचारसुरक्षा

एनआईए ने नारायणपुर में माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई की, 4 गिरफ्तार

Advertisement

एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने नारायणपुर के अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में छापेमारी कर 4 माओवादियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 20 मार्च 2023 को माओवादियों द्वारा सड़क अवरुद्ध करने के मामले में की गई। एनआईए की टीम ने तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों के शहरी नेटवर्क से जुड़े इन माओवादियों को पकड़ा, जो संगठन को रसद सप्लाई और अन्य कार्यों में मदद करते थे। इसके साथ ही, 35 और माओवादियों के नाम सामने आए हैं, जिनसे पूछताछ जारी है।

एनआईए की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ये माओवादी सीपीआई (माओवादी) कैडर और समर्थक थे, जिन्होंने नारायणपुर-ओरछा मुख्य सड़क पर अवरोध पैदा किया था। उन्होंने इंडिया गेट रायनार के पास सड़क के विभिन्न हिस्सों को खोदकर, पेड़ों को काटकर और बड़ी चट्टानों को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर मार्ग अवरुद्ध किया। इस नाकाबंदी का उद्देश्य पुलिस दलों पर हमला करना और उनके हथियार लूटना था। जांच में माड़ बचाओ मंच के नेता लखमा कोर्राम पर भी माओवादी होने का आरोप लगाया गया है, जो ओरछा में लंबे समय से धरने पर बैठे थे।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!