छत्तीसगढ़

पंचायत सचिवों पर अधिकारी ने की जुर्माने की कार्रवाई

Advertisement

राजनांदगांव। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह द्वारा राजनांदगांव, मोहला-मानपुर- अम्बागढ़ चौकी एवं खैरागढ़- छुईखदान- गंडई तीनों जिले में कार्यों में गति एवं प्रगति लाने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा एवं निरीक्षण किया जा रहा है।

उन्होंने विकासखंड जनपद पंचायत क्षेत्र राजनांदगांव एवं डोंगरगांव के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम भंवरमरा के ऑक्सीजोन में स्वच्छता बनाये रखने सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए स्थल का चयन किया गया एवं कार्ययोजना के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की।

सीईओ सिंह ने ग्राम भोडिया में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ कराए जाने के लिए निर्देश दिए। ग्राम स्तर पर कचरे का ढेर पाए जाने पर ग्राम पंचायत सचिव पर 250 रुपए पंचायत राज अधिनियम के तहत जुर्माना लगाने की कार्रवाई की। भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति पाए जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्रवाई के लिए चेतावनी दी। सीईओ ने तालाब गहरीकरण का निरीक्षण किया। उन्होंने डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम-खुर्सीपार में नाली से निकलने वाले ग्रेवाटर रोड में बहने के कारण व साफ-सफाई नहीं होने से गहरी नाराजगी व्यक्त की।

ग्राम पंचायत सचिव पर तत्काल 250 रुपए का जुर्माना लगाया। उन्होंने ग्राम नदिया में अमृत सरोवर का निरीक्षण किया, जिसमें इनलेट एवं आउटलेट के सुधार एवं पौधरोपण की तैयारी के लिए निर्देश दिया। यहां भी ग्राम पंचायत सचिव पर 250 रुपए का जुर्माना लगाया। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम भाखरी (रातापायली) का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने पौधरोपण का अवलोकन किया। किरगी में कचरा संग्रहण कर रहे स्वच्छग्राहियों को और अच्छे से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। ग्राम पंचायत सचिव पर 250 रुपए का जुर्माना लगाया।

Advertisement

News Desk

शताब्दी टाइम्स - छत्तीसगढ़ का प्रथम ऑनलाइन अख़बार (Since 2007)
Back to top button
error: Content is protected !!