CG: राइस मिल में प्रशासन का छापा,राइस मिल में प्रशासन का छापा, कम चावल जमा करने पर नोटिस जारी

छत्तीसगढ़। चितमारपारा पटना स्थित मेसर्स मंगल राइस मिल में प्रशासन ने छापेमारी की और पाया कि मिल द्वारा भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और नागरिक आपूर्ति निगम (नान) में निर्धारित मात्रा से कम चावल जमा किया गया था। अपर कलेक्टर अरुण मरकाम और जिला खाद्य अधिकारी की टीम ने इस छापेमारी को अंजाम दिया।
जांच में खुलासा हुआ कि मिल ने एफसीआई और नान से 3,895 मे.टन धान उठाया था, लेकिन केवल 2,635.74 मे.टन चावल जमा करना था। हालांकि, जांच के दौरान मात्र 28.98 मे.टन चावल ही जमा पाया गया और मिल में धान और चावल की शेष मात्रा शून्य पाई गई। इसके साथ ही, मिल के प्रतिनिधियों द्वारा कोई संतोषजनक जवाब या प्रासंगिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।
इस गतिविधि को छत्तीसगढ़ शासन की कस्टम मिलिंग नीति और चावल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लंघन माना गया है, जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। अपर कलेक्टर और खाद्य अधिकारी ने मिल की संचालिका कमला ठाकुर को तीन दिनों के भीतर जवाब देने का नोटिस जारी किया है। अगर निर्धारित समयावधि में संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता है, तो एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।